मिरर मीडिया : धनबाद के जिला परिषद मैदान में 11 मई से डिज्नीलैंड मेला शुरू होने जा रहा है। जहां देश के विभिन्न राज्यों के व्यापारी पहुंच रहे हैं। मेले में 50 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। जहां फर्नीचर, हैंड क्राफ्ट, कपड़े सहित होम डेकोरेशन व कीचन में इस्तेमाल होने वाले सामानों की बिक्री की जाएगी।
मेला के आयोजनकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया की मेला शाम 4:00 से लेकर रात्रि 9:30 बजे तक चलेगा। मेले में लोगों को लुभाने के लिए 20 तरह के झुले लगाए जा रहे हैं।
ब्रेक डांस, जॉइंट व्हील हवाई झूला, ड्रैगन ट्रेन, चांद-तारा झूला, मिकी माउस, धूम बाइक आदि का लुत्फ उठा सकेंगे। पिछले बार के मुकाबले इस बार एंट्री शुल्क में थोड़ी बढ़ोतरी की गई है। इस बार प्रवेश द्वार का निर्माण भव्य किया गया है।