धनबाद में 500 से ज्यादा तालाबों का होगा निर्माण, 10 लाख पौधारोपण का लक्ष्य

KK Sagar
4 Min Read

जल संरक्षण के लिए बड़ा कदम

जल संरक्षण के लिए इस वर्ष धनबाद में 2 से 3 एकड़ के 500 से अधिक तालाबों का निर्माण किया जाएगा। इसका निर्माण सड़क किनारे किया जाएगा जिससे जिले की सुंदरता बढ़ेगी। जल मिनार के आसपास भी तालाब का निर्माण होगा ताकि अगले वर्ष गर्मी में धनबाद वासियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े।

पर्यावरण उत्सव में उपायुक्त का संबोधन

उपरोक्त बातें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने धनबाद नगर निगम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर न्यू टाउन हॉल में आयोजित पर्यावरण उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि कही।

पौधारोपण का महत्व

उपायुक्त ने कहा कि जल और पर्यावरण संरक्षण पर जिला प्रशासन का ध्यान केंद्रित है। पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 से 10 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि विस्तारीकरण के दौर में पर्यावरण और जल संरक्षण अति महत्वपूर्ण है। अभी से सचेत होकर कदम उठाएंगे तो आने वाले वर्षों में इस समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।

आमजन की भूमिका

उपायुक्त ने कहा कि इसमें प्रशासन के साथ-साथ आम जनों का सहयोग भी अपेक्षित है। प्लास्टिक का कम उपयोग, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट मैनेजमेंट, भूगर्भ जल व तालाबों का संरक्षण और पौधारोपण जैसे छोटे-छोटे कदम उठाकर स्वच्छ, सुंदर एवं हरा-भरा धनबाद बनाया जा सकता है।

वन विभाग का दृष्टिकोण

वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती भी है और अवसर भी। इसके लिए सभी लोगों का जागरूक होना आवश्यक है और जन आंदोलन से इसे सफलतापूर्वक हासिल किया जा सकता है।

नगर निगम की उपलब्धियां

नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ वायु सबका अधिकार है। पर्यावरण संरक्षण में जिले के हर नागरिक, औद्योगिक घरानों और संस्थाओं को सहयोग करना चाहिए। अपशिष्ट से ऊर्जा की धारणा अपनानी चाहिए। उन्होंने बताया कि नगर निगम के प्रयास से पिछले 5 वर्षों में पीएम10 में 54% की कमी और पीएम2 में 20 माइक्रोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। खनन के बावजूद धनबाद देश के 50 सुधारशील शहरों में शामिल है।

विशेषज्ञों के विचार

समारोह में आईआईटी आईएसएम के निदेशक और बीबीएमकेयू के वाइस चांसलर ने अपने-अपने विचार रखे।

सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम

समारोह के दौरान साथी फाउंडेशन ने स्वच्छता पर जागरूकता नृत्य प्रस्तुत किया। विभिन्न विद्यालयों के बीच पर्यावरण संरक्षण की थीम पर पोस्टर, वाद-विवाद तथा मॉडल प्रतियोगिता आयोजित हुई।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशु चौधरी प्रथम, आकांक्षा सलिल द्वितीय और प्रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।

वाद-विवाद में ऋषि रंजना प्रथम, मनीषा कुमारी द्वितीय और प्रज्ञा प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे।

मॉडल प्रतियोगिता में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम, डीएवी कोयला नगर द्वितीय और सर्वमंगला पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।

विशेष सम्मान

धनबाद को हरा-भरा रखने में योगदान के लिए जय धरती मां एनजीओ के रवि कुमार निषाद को सम्मानित किया गया।

गणमान्य लोगों की उपस्थिति

समारोह में उपायुक्त आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीसीपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, आईआईटी आईएसएम के निदेशक शिव कुमार मिश्रा, बीबीएमकेयू के वाइस चांसलर राम कुमार सिंह, आईआईटी आईएसएम के सुरेश पांडियन एलुमलाई, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, प्रकाश कुमार समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....