यूपी के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी अजीबोगरीब लव स्टोरी सामने आई है, जिसने रिश्तों की परिभाषा ही बदल दी। यहां एक महिला अपनी ही बेटी के मंगेतर के साथ फरार हो गई। मामला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां बेटी की शादी से महज कुछ दिन पहले उसकी मां ही दूल्हा लेकर भाग गई।
हैरानी की बात ये है कि जाते वक्त महिला घर से लाखों रुपये कैश और गहनों पर भी हाथ साफ कर गई। पुलिस अब इस अनोखी जोड़ी की तलाश में जुटी है और मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही है।
महिला के पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे बहाने से अपनी बहन के घर शादी का कार्ड देने भेजा। जब वो वापस आया तो पत्नी गायब थी। पहले लगा किसी रिश्तेदार के यहां गई होगी, लेकिन जब तलाश की तो कहीं अता-पता नहीं चला।
शक गहराया तो कॉल डिटेल्स खंगाली गईं, जिससे सामने आया कि वो अपनी बेटी के मंगेतर से घंटों बातें करती थी। जब जितेंद्र ने दामाद को फोन किया, तो पहले वो टालता रहा, फिर एक दिन बोला, “हां, वो मेरे साथ है। तुम 20 साल साथ रह लिए, अब उन्हें भूल जाओ।”
इस पर बेटी ने भी दुख जताते हुए कहा, “मां घर से सब कुछ लेकर चली गई। अब हमें सिर्फ अपना सामान वापस चाहिए, बाक़ी वो जिएं या मरें, हमें फर्क नहीं पड़ता।”