जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र 10 नंबर बस्ती निवासी 23 वर्षीय राजा ठाकुर रविवार दोपहर से गायब है। परिजन किसी अनहोनी को लेकर काफी चिंतित दिख रहे हैं। परिजनों ने एसएसपी से मिलकर अपने पुत्र की जल्द बरामदगी की गुहार भी लगाया है। जानकारी देते हुए लापता युवक की मां बबिता देवी ने बताया कि राजा रविवार दोपहर बाइक लेकर बिष्टुपुर पीएम मॉल में दोस्तों के साथ मूवी देखने की बात कहकर घर से गया था। जब शाम में काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने राजा को फोन किया तो किसी और ने फोन उठाकर कहा कि राजा फोन को चार्ज में लगाकर गया है। इसके बाद भी जब कई बार राजा को फोन किया गया तो उसका फोन बंद आने लगा। जिसके बाद परिजनों ने सिदगोड़ा थाना में मामले की जानकारी दी। सोमवार को परिजन एसएसपी से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने अपने बेटे को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है।