मिरर मीडिया : हजारों साल की गुलामी और सामाजिक विषमता को संविधान के माध्यम से समाप्त कर देने वाले महापुरुष भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पुटकी से बस्ताकोला तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों में जोश और उत्साह देखने को मिला। रैली में शामिल लोगों ने जय भीम के नारे लगाए।

रैली में शामिल राष्ट्रीय बेरोजगार मोर्चा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू कुमार पासवान ने बताया कि विश्वरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ अप्रैल महीना में 4 महापुरुषों की जयंती है। अशोक सम्राट से लेकर राष्ट्रपति ज्योतिवाराज फुले और पासवान समाज के महापुरुष चौहरमल का जयंती भी इस महीने में मनाया जायेगा। साथ ही कहा कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर पुटकी की से लेकर बस्ताकोला तक झांकी के रूप में रैली निकाली गई है। यह केवल झांकी है उद्देश्य अभी बाकी है।