डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : जमशेदपुर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक, डिमना चौक पर बुधवार शाम एक भयानक हादसा होते-होते टल गया। एक चलती मारुति डिजायर कार में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि आग की लपटें तेज होने से पहले ही कार में सवार लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया और वाहन से बाहर कूद गए, जिससे किसी की जान नहीं गई। हालांकि, बीच सड़क पर कार के धू-धू कर जलने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार जैसे ही चौक के पास पहुंची, उसके बोनट से अचानक धुंआ उठने लगा। चालक ने खतरे को भांपते हुए तुरंत ब्रेक लगाया और सभी सवारों को बाहर निकलने को कहा। चंद सेकंडों के भीतर ही कार आग की लपटों से घिर गई। व्यस्त इलाका होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर कंकाल बन चुकी थी।
शहर में चलती कारों में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में मानगो, टेल्को और डिमना रोड पर इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अधिकांश मामलों में आग लगने का मुख्य कारण वाहनों में होने वाला शॉर्ट सर्किट या मैकेनिकल खराबी होती है। मरीन ड्राइव पर हुई पिछली घटना में एक चालक की मौत के बाद प्रशासन ने वाहन मालिकों से समय-समय पर अपने वाहनों की फिटनेस जांच कराने की अपील की है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

