सांसद रविकिशन को मिली जान से मारने की धमकी, कथावाचक के मोबाइल पर आई कॉल

Neelam
By Neelam
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद और बीजेपी के बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक रवि किशन को दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी देने की बात कही जा रही है। यह धमकी गोरखपुर के रहने वाले रवि किशन के खास ज्योतिष व पुजारी प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर दी गई है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

बुधवार रात रवि किशन के करीबी प्रवीन शास्त्री को धमकी भरा कॉल बिहार से आया। प्रवीण शास्‍त्री को लॉरेंस गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को बिहार से बताते हुए कथावाचक से अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। 

‘देख लेने की धमकी

प्रवीण शास्त्री को यह धमकी बुधवार रात करीब 11 बजे मिली, जब वह देवरिया में एक कथा कार्यक्रम से लौट रहे थे। किसी ने बिहार नंबर से कॉल किया। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा उसने कहा- ‘अपने सांसद को समझा दो, कोई प्रशासन तुम्हें नहीं बचा पाएगा। यह तो सिर्फ ट्रेलर है।’ कुछ देर बाद उसी नंबर से फिर कॉल आया और कहा गया- ‘देख लेंगे तुम्हें।’

वॉट्सऐप पर भी धमकी भरा मैसेज

धमकी देने वाले ने प्रवीण शास्त्री को वॉट्सऐप पर मैसेज भी भेजा। इस मैसेज में सांसद रवि किशन, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला और प्रवीण शास्त्री की तस्वीरों पर क्रॉस का निशान बनाकर भेजा गया था।

खेसारी लाल का नाम लेकर धमकाया

कथावाचक प्रवीण शास्त्री ने बताया कि कॉल करने वाले ने खेसारी लाल को कुछ गलत कहने का जिक्र किया। उसने कहा, खेसारी लाल को ऐसा-वैसा बोल दिया, अब बच नहीं पाओगे। उनके साथ रहते हो, देखता हूं कौन बचाएगा। प्रवीण शास्त्री ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग सौंप दी है। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने कहा, ‘हम लोग बिहारी हैं, छोड़ेंगे नहीं तुमको।’ धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बता रहा था और उसने कहा था ‘अबकी बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे।

जांच कर रही पुलिस

कथा वाचक प्रवीन शास्त्री ने आरोपी के साथ हुई बातचीत का वीडियो और चैट पुलिस को सौंप दिया है। रामगढ़ताल थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है कि धमकी भरे कॉल और व्हाट्सएप चैट की जांच साइबर सेल के जरिए की जा रही है जबकि इस मामले में अभी कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया है।

Share This Article