MP सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सियागहन में निर्माणाधीन पुल का काम एक बड़े हादसे का कारण बन गया। निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने की घटना में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में दबे चार मजदूर
मौके से मिली जानकारी के अनुसार, पुल निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूर दब गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को भेजा, जिसने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, तीन मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकी। एक घायल मजदूर को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
घटना का कारण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सियागहन में पुल निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी। इस दौरान अचानक मिट्टी खिसकने से चार मजदूर उसमें दब गए। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचित किया।
रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला। घायल वीरेंद्र (25), निवासी ग्राम धनवास, को गंभीर हालत में नर्मदा हॉस्पिटल, नर्मदापुरम भेजा गया।
तीन मजदूरों की मौत
इस हादसे में करण (18) और रामकृष्ण उर्फ रामू (32), दोनों निवासी ग्राम धनवास, तथा भगवान लाल, निवासी ग्राम बेरखेड़ी, की मौत हो गई। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।