डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में मुकेश मित्तल ने लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनकर इतिहास रच दिया है। बिष्टुपुर स्थित सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में हुए त्रिकोणीय मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां मुकेश मित्तल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को केवल 46 मतों के अंतर से हराया।
मतदान प्रक्रिया में कुल 1412 मतदाताओं में से 1148 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 81.85 प्रतिशत मतदान दर्शाता है। मतगणना में मुकेश मित्तल को सर्वाधिक 413 मत मिले, जबकि सुरेश शर्मा लिपू को 367 और विवेक चौधरी को 365 मत प्राप्त हुए।
मतगणना के दौरान तीन मतों को रद्द किया गया। एक मतपत्र खाली था और दो मतपत्रों में दो उम्मीदवारों को वोट दिया गया था। परिणाम घोषित होते ही मुकेश मित्तल के समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया।
जीत के बाद मुकेश मित्तल ने कहा कि यह चुनाव बेहद लोकतांत्रिक और खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि समाज ने उन्हें चुनकर फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी है और यह जीत पूरे समाज की जीत है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि समाज ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसका वे बखूबी पालन करेंगे। इस दौरान सह चुनाव पदाधिकारी सुरेश अग्रवाल व श्रीराम सरोज सहित चुनाव पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।

