संवाददाता, धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड और ऐतिहासिक जीत पर धनबाद से भाजपा नेता मुकेश पांडेय ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने विकास और सुशासन को प्राथमिकता देते हुए झूठ और भ्रष्टाचार को नकार दिया है। साथ ही, “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” की भावना को और मजबूत किया है।
मुकेश पांडेय ने इस जीत को दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी बताते हुए कहा कि “दिल्ली के दिल में मोदी” हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली भाजपा और पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी।