Bihar: राहुल गांधी की डिनर पार्टी में पहुंचे मुकेश सहनी, बताया किन-किन मुद्दों पर हुई बात

Neelam
By Neelam
3 Min Read

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी गुरूवार रात को इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से खास मुलाकात भी की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से इंडिया गठबंधन के नेताओं को दी गई डिनर में शामिल होने के बाद पटना पहुंचे वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बताया कि वहां किन मुद्दों पर बातचीत हुई।

पटना पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि जो हालात देश में चल रहे हैं वोट की चोरी हो रही है। अगर ऐसा ही करना है तो देश में चुनाव कराने का क्या मतलब है। चुनाव में पैसा बहुत खर्च होता है। यह किसी नेता का पैसा नहीं है। यह जनता का पैसा है। मुकेश सहनी ने कहा कि डिनर के दौरान हम लोगों को बताया गया कि किस तरीके से वोट की चोरी हो रही है। राहुल गांधी ने बड़े खुले तरीके से कहा कि कहीं ना कहीं चुनाव आयोग जिस तरीके से कम कर रहा है और भाजपा के दबाव में काम कर रहा है।

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर हुई चर्चा

मुकेश सहनी ने बताया कि बैठक में 17 अगस्त से बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू होने वाली यात्रा पर भी चर्चा हुई। यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी। सहनी के अनुसार, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना और वोट की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाना है। उन्होंने कहा, हमने तय किया है कि प्रत्येक बूथ पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। बिहार में इनका खेल नहीं चलने वाला है।

बताया चुनाव बहिष्कार पर क्या है गठबंधन की राय इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार के बयान पर स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर बैठक में ज्यादा चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा, हम लोकतंत्र में भरोसा करते हैं और मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। चुनाव का बहिष्कार नहीं, बल्कि वोट की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।

Share This Article