Homeराज्यउत्तर प्रदेशMukhtar Ansari मुख्तार अंसारी की मौत की सुलझेगी मिस्ट्री : बांदा के...

Mukhtar Ansari मुख्तार अंसारी की मौत की सुलझेगी मिस्ट्री : बांदा के डीएम ने दिए जांच के आदेश

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। अब थोड़ी देर में उसके शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में उसके शव को दफनाया जाएगा। माफिया डॉन Mukhtar Ansari मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच होगी। बांदा के जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। जिसके बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा जांच करेंगी। एक महीने में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

मऊ में धारा 144 लगाई गई

मऊ पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि सोशल मीडिया पर जो भी अफवाहें आ रही हैं उसे पर ध्यान ना दें। मऊ में धारा 144 लगाई गई है। पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं संवेदनशील क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मौत पर उठाए सवाल

Mukhtar Ansari मुख्तार अंसारी की मौत पर बदायूं में समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत संदेह के घेरे में है। कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए। जेल में किसी की मौत होती है तो प्रशासनिक अधिकारी से लेकर सरकार सबकी जिम्मेदारी है।

गौरतलब है कि गुरुवार की शाम को बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को उल्टी हुई और फिर बेहोश हो गया। इसके बाद आनन-फानन में मुख्तार अंसारी को अस्पताल लाया गया, जहां 9 चिकित्सकों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular