डिजिटल डेस्क/पटना : मुंगेर के हेमजापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर स्थित चांद टोला में बुधवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। लखीसराय की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक किराना दुकान में जा घुसी।
इस दुर्घटना में तीन बच्ची सहित कुल सात लोग घायल हो गए। घायलों में सुंदरपुर निवासी महेश मांझी (60), झड़ी देवी (58), भगत महतो (55), सुरेश महतो (56) के साथ-साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकली तीन बच्चियां संध्या कुमारी (11), गोगी कुमारी (15) और अंजली कुमारी (12) शामिल हैं।
दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई, जब घायल वयस्क लोग दुकान से सटे चाय दुकान पर चाय पी रहे थे और बच्चियां स्कूल जाने से पहले कुछ सामान खरीदने दुकान में पहुंची थीं। तेज गति से आई स्कार्पियो ने संभलने का मौका दिए बिना सीधे दुकान को टक्कर मार दी, जिससे अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि वाहन की गति बहुत तेज थी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा। घटना के बाद चालक भागने में सफल रहा, लेकिन हेमजापुर थाने की पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, और उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

