अमृत योजना के तहत जलापूर्ति और तालाबों के जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा, नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद, 24 दिसंबर – आज दिनांक 24 दिसंबर को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे जलापूर्ति एवं तालाबों के जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना के फेज 1 में बन रहे 8 जलमीनारों की भौतिक प्रगति पर चर्चा की गई। इस दौरान संवेदकों को श्यामडीह, सियालग एवं लोयाबाद क्षेत्रों में कैंप लगाकर होल्डिंग कराने और कुल 8000 नल जल संयोजन करने के निर्देश दिए गए।

अमृत 2.0 के तहत बन रहे बरमसिया तालाब और लोको टैंक तालाब की प्रगति की भी समीक्षा की गई, जिसमें संवेदकों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया।

यह बैठक शहर के जलापूर्ति और तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर जलापूर्ति और जलाशयों की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....