HomeधनबादDhanbadDhanbad: शहर में हो रही पानी की समस्या को लेकर नगर आयुक्त...

Dhanbad: शहर में हो रही पानी की समस्या को लेकर नगर आयुक्त नें की बैठक, अवैध वाटर कनेक्शन काटने के दिए निर्देश

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित जलापूर्ति की बैठक में कई निर्णय लिए गए, जिससे धनबाद शहरवासियों को जल संकट से राहत मिल सकेगी। बैठक में PHD-1 और PHD-2 के कार्यपालक अभियंता, IMID पात्रिक के सहायक अभियंता, जुड़को L&T, NIS, राम ईपीसी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि PHD-1 मेलाटांड WTP से वर्तमान जलापूर्ति को 55 MLD से बढ़ाकर 66 MLD किया जाएगा। जामाडोबा WTP से 10 MLD से बढ़ाकर 47 MLD और सिन्दरी WTP से 6 MLD से बढ़ाकर 10 MLD करने के लिए निविदा प्रकाशित की गई है। यह कदम धनबाद की बढ़ती जल आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से उठाए गए हैं।

जानाठीमा में जल मिनारों की बहाली:

जानाठीमा क्षेत्र में बंद पड़े 19 जल मिनारों की बहाली पर भी चर्चा की गई। कार्यपालक अभियंता PHD-1 ने बताया कि इन जल मिनारों से पानी की आपूर्ति बहाल होने पर बिग बाजार स्टील गेट, मेमको, मूली, तेतुलमारी, कुसुण्डा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका लाभ मिल सकेगा। इससे इन क्षेत्रों में जल संकट का समाधान होगा और निवासियों को पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कीजा सकेगी।

अवैध कनेक्शनों काटने के निर्देश:

नगर आयुक्त ने बैठक में निर्देश दिया कि मैचन से आ रही राईजिम पाइप में हो रही अवैध कनेक्शनों को तत्काल प्रभाव से काटा जाए।

ISM धनबाद को हो रही पानी की समस्या से निजात पाने के लिए कार्यपालक अभियंता PHED को भेलाटाड WTP से ही सीधे पानी देने के लिए एक प्राक्कलन बनाने का निदेश दिया गया। जिसत्ते ISM प्रनबाद को पानी की समस्या से निजात मिल सके।

(रिपोर्ट: धनबाद संवाददाता)

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular