Dhanbad में अतिक्रमण पर नगर निगम का फिर चला बुलडोजर : अवैध कब्ज़ा जमाए दुकानों को सख़्ती से कराया खाली

KK Sagar
6 Min Read

Dhanbad नगर निगम ने लगातार तीसरे दिन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सड़क को दुकानदारों से अतिक्रमण मुक्त कराया। बता दें कि इससे पूर्व सोमवार को अभय सुंदरी इलाके में निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया था जिसमें कुछ दुकानदारों को अपनी दुकान हटाने को मोहलत दी गई थी। इनमें अवैध संरचना बनाकर अस्थाई दुकान का निर्माण कर लिया था जिसमें किताब दुकान सहित कुछ अन्य दुकान शामिल थे। बावजूद उन्होंने दुकान नहीं हटाई जिसके बाद फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने सख्ती दिखाते हुए सभी दुकानों पर बुलडोजर चला कर खाली कराया।

Dhanbad नगर निगम का अतिक्रमण पर बुलडोजर
Dhanbad नगर निगम का अतिक्रमण पर बुलडोजर

अवैध कब्जा कर करीब 25 वर्षों से डटे दुकानदारों को कराया गया खाली

यहां बता दे कि इस इलाके में करीब 25 वर्षों से अवैध कब्जा था और अस्थाई दुकान बनाकर दुकान का संचालन किया जा रहा था।  इससे पूर्व भी लोगों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर निर्देश दिए गए थे बावजूद दुकान नहीं हटाई गई थी जिसके बाद आज पूरे जोर शोर से कार्रवाई की गई अभय सुंदरी गर्ल हाई स्कूल से अंचल कार्यालय तक सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण कर दुकान बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई दुकानों को ध्वस्त किया गया।

किताब दुकान के अंदर अवैध तरीके से सीमेंटेड निर्माण को किया गया ध्वस्त

एक किताब दुकानदार ने अपनी किताब दुकान के अंदर ही अवैध तरीके से सीमेंटेड ढलाई कर रखी थी और बर्थ बना लिया था उसे भी तोड़ दिया गया वही मंदिर के समीप भी कई दुकानों को ध्वस्त किया गया। हालांकि कुछ दुकानदार कार्रवाई होता देख अपनी दुकान खाली करने लगे उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और एक दिन के अंदर दुकान हटाने की हिदायत दी गई वहीं जिन्होंने नहीं हटाया उनके दुकानों के ऊपर बुलडोजर चलाकर दुकान को ध्वस्त किया गया साथ ही अवैध संरचना पर भी बुलडोजर चला कर उसे तोड़ दिया गया।

दुकान खाली नहीं करने वालों को चेतावनी देते हुए फिर दी गई एक दिन की मोहलत

झारखंड मैदान के समीप बैग दुकान सहित कई दुकानों को भी खाली करने की चेतावनी दी गई थी लेकिन दुकान खाली नहीं करने के बाद आज वहां भी कार्रवाई की गई हालांकि कुछ दुकान बंद थे और उनके सामान नष्ट ना हो जाए इसे लेकर 1 दिन की उन्हें चेतावनी दी है और खाली करने को कहा गया है अगर एक दिन के अंदर वह लोग खाली नहीं करते हैं तो सभी के दुकानों को तोड़ दिया जाएगा और सामान को ज़ब्त कर लिया जाएगा

Dhanbad में अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

कार्यवाही का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व में भी Dhanbad में अतिक्रमण चलाए गए थे कुछ दुकानदारों को मोहल्लत भी दी गई थी लेकिन उन्होंने दुकाने नहीं हटाई जिसके बाद आज सख़्ती बरती गई है। अभय सुन्दरी गर्ल हाई स्कूल के चार दिवारी के चारों तरफ अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसे हटाया गया है आज यह अभियान अंचल कार्यालय तक चला है कई को हिदायत दिया गया है और जिन्हें समय दिया गया था और उन्होंने दुकाने नहीं हटाई उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण कर कब्जा करने वाले के खिलाफ नगर आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई जारी है और यह निरंतर चलती रहेगी।

अतिक्रमण किये गए कई अस्थाई दुकानों में अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन

बता दें की कार्रवाई के दौरान कई ऐसे झोपड़ी नुमा जगह में शराब की बोतले बरामद हुई है जिससे यह प्रतीत होता है कि शाम में यहां पर अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है अंचल कार्यालय के समीप भी अवैध कब्जा में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है क्योंकि बगल में ही वहां पर शराब की दुकान है आने जाने वाले लोगों को भी समस्या होती है और आवागमन में भी कठिनाई होती है जिसको ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा यह अभियान चलाया गया और पूरे जिले में लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने को लेकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाई जाएगी किसी हालत में सड़क किनारे अवैध कब्जा करने नहीं दिया जाएगा।

हालांकि कार्रवाई के दौरान कई ऐसे दुकान में बिजली के कनेक्शन भी पाए गए कहीं ना कहीं अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन लिया गया है हालांकि सभी लोग बिजली बिल देते हैं लेकिन 25 वर्ष पहले किस नियम के तहत इन्हें बिजली मिली है इसकी भी जांच होनी चाहिए विद्युत विभाग ने भी इसे गंभीरता से लिया है और अवैध कनेक्शन की जांच की बात कही है बरहाल निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को स्थानीयो  ने सराहनीय बताया है और कहा है कि इससे शाम में आसामाजिक तत्वों का हो रहे जमावड़ा एवं जाम पर अंकुश लगेगा।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....