धनबाद: शहर में सड़क जाम की समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को बरटांड़ इलाके में सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले सब्जी एवं फल विक्रेताओं को चेतावनी दी गई।
निगम इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने विक्रेताओं को 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा के भीतर सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया, तो निगम बलपूर्वक कार्रवाई करेगा।
विरोध के बावजूद निगम का सख्त रुख
हालांकि, सब्जी विक्रेताओं और स्थानीय नेताओं ने इस फैसले का विरोध किया, लेकिन नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त रुख अपनाया है।
जाम की समस्या को लेकर मिल रही थीं शिकायतें
निगम इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सीएमआरआई गेट के पास टर्न लेने के दौरान अक्सर भारी जाम की समस्या होती है। इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने दुकानदारों को वेंडिंग जोन में दुकान लगाने की सलाह दी और स्पष्ट किया कि यदि सड़क पर अतिक्रमण जारी रहा तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।
नगर निगम की इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क को जाम मुक्त बनाना और शहर में सुगम यातायात सुनिश्चित करना है।