Homeराज्यJamshedpur Newsआपसी रंजिश में युवक की गला रेत कर हत्या, ब्राउन शुगर की...

आपसी रंजिश में युवक की गला रेत कर हत्या, ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री का था आरोपी

जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर तीन के मछली मार्केट के पास बुधवार सुबह ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री से जुड़े आरोपी अनिकेत तिवारी उर्फ मुन्नू तिवारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की पहले से प्राथमिकी दर्ज थी। अनिकेत कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस अनिकेत तिवारी की तलाश में लगी हुई थी। घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। सूचना पर एसएसपी डॉ एम तमिल वणन और इलाके के थानेदार तरुण कुमार दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां अनिकेत की हत्या की गई वहां काफी दूरी तक खून बह रहा था। कुछ दागियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस दौरान परिजनों ने हंगामा भी किया। उसकी मां ने पुलिस से धक्कामुक्की की, जबकि शव उठाते समय मृतक के पिता ने पुलिस से हाथ जोड़ कर हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने और उसे सजा देने की मांग की। जहां युवक की हत्या की गई है। वहां अक्सर वह अड्डेबाजी करता था। मंगलवार देर रात भी बिरसानगर में मारपीट होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग निकले थे। सुबह शव बरामद होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अनिकेत तिवारी आर्म्स एक्ट के मामले जेल जा चुका है। पुलिस हत्या का कारण आपसी रंजिश मान रही है।

Most Popular