मिरर मीडिया : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन रेलवे लाइन के निकट एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं शव की शिनाख्त आरपीएफ जवान जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है।
शव की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन आरपीएफ पोस्ट पर हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे और बिहार के नवादा जिले के कावेकोठी थाना क्षेत्र के मंझिला सलइयां गांव के रहने वाले थे।
खबर के अनुसार मृतक रात्रि 12 बजे से पीडब्लूआई ऑफिस के समीप डाउन लाईन के निकट डयूटी पर तैनात थे। वहीं रेल पटरियों पर सोमवार की सुबह कर्मी का शव क्षत विक्षत मिला है। इधर ड्यूटी के दौरान किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि ये जांच पड़ताल का विषय है।