एमजीएम अस्पताल में रहस्यमय मौत: चौथे फ्लोर से गिरकर मरीज ने गंवाई जान, क्या ये आत्महत्या है?

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल में रविवार शाम एक मरीज की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हालांकि, इस मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक की पहचान चक्रधरपुर के 50 वर्षीय रघुनाथ मुंडा के रूप में हुई, जो दस्त और पेट दर्द के इलाज के लिए 21 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुआ था।

मौत पर उठे सवाल, जांच में जुटी पुलिस

रघुनाथ को मेडिसिन वार्ड के चौथे फ्लोर पर भर्ती किया गया था। रविवार सुबह वह अचानक अपने बेड से उठकर चला गया, जबकि उसकी पत्नी दामंती मुंडा नीचे गई हुई थी। दोपहर करीब 3 बजे सफाई कर्मचारियों ने रघुनाथ का शव ग्राउंड फ्लोर पर पड़ा देखा। उसे तुरंत इमरजेंसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आत्महत्या या हादसा?

यह साफ नहीं हो पाया है कि रघुनाथ ने आत्महत्या की है या वह किसी और वजह से गिरा। चौथे फ्लोर से गिरने पर गंभीर चोटें आनी चाहिए थीं, लेकिन मृतक के शरीर पर वैसे घाव नहीं मिले, जिससे मौत पर संदेह गहरा रहा है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, रघुनाथ शराब का आदी था और पिछले चार दिनों से शराब न मिलने के कारण बेचैन था। डॉक्टरों का भी मानना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

फिलहाल, पुलिस और अस्पताल प्रशासन दोनों ने जांच शुरू कर दी है। रघुनाथ का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।

एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने कहा, “मरीज की मौत कैसे हुई, यह जांच का विषय है। अगर वह कूदता, तो हाथ-पैर टूटने की संभावना रहती। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके।”

Share This Article