बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र स्थित रामनगर कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां 13 वर्षीय किशोरी गुड़िया कुमारी ने घर के स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चास मिडिल स्कूल की छात्रा थी और अपनी मां व छोटे भाई के साथ रहती थी।
परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात सभी ने साथ में खाना खाया और सोने चले गए। अगली सुबह जब घरवाले जागे तो गुड़िया अपने घर के स्टोर रूम में दुपट्टे से झूलती मिली। तुरंत इसकी सूचना चास पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिवारवालों का कहना है कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था और ना ही गुड़िया के व्यवहार में कोई असामान्यता दिखी थी। पुलिस को भी आत्महत्या के कारणों के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। क्षेत्र के लोग इस दुखद हादसे से स्तब्ध हैं। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और किशोरी की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।