Homeधनबादधनबाद में रहस्यमयी आग! बिना कारण जल रहे घर के समान, 5...

धनबाद में रहस्यमयी आग! बिना कारण जल रहे घर के समान, 5 दिनों से दहशत में परिवार

धनबाद: शहर के हीरापुर स्थित मास्टरपाड़ा के बनर्जी निवास में बीते पांच दिनों से अजीबोगरीब घटनाएं घट रही हैं। घर में रखे सामानों में अचानक आग लग रही है, लेकिन इसके पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।

परिवार की सदस्य सुशीला चौधरी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से यह रहस्यमयी आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। शनिवार और रविवार को पांच से अधिक बार आग लग चुकी है। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि इन्वर्टर की बैटरी तक ब्लास्ट हो गई। परिवार वालों के अनुसार, जमीन गर्म होते ही आग लग जाती है, यहां तक कि बर्तन में रखे चावल, मैगी का पैकेट छूने पर भी आग पकड़ ले रहा है।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन उनके जाने के बाद फिर आग भड़क उठी। परिवार ने इलेक्ट्रिक मिस्त्री को भी बुलाया, लेकिन आग लगने की असली वजह का अब तक कोई पता नहीं चल सका। इस रहस्यमयी आग से पूरा परिवार दहशत में है और स्थानीय प्रशासन भी इस अनोखी घटना की जांच में जुट गया है।

बता दें कि यह आस्था हैं अंधविश्वास हैं या कुछ और हैं! मिरर मीडिया किसी भी तरह से इसकी पुष्टि नहीं करता हैं और ना बढ़ावा देता हैं। फिलहाल यह जांच का विषय हैं। जांच के बाद ही आगे लगने की सत्यता सामने आ पाएगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular