डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया:आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना के विरोध में ममता सरकार के खिलाफ मंगलवार को छात्र संगठन नबन्ना मार्च निकाल रहे हैं। इस प्रदर्शन को लेकर कोलकाता में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पश्चिम बंगाल छात्र समाज नामक संगठन के बैनर तले यह अभियान किया जा रहा है। दूसरी तरफ राज्य प्रशासन ने इसे रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
प्रदर्शनकारियों पर दागे गए आंसू गैस गोले
इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा हावड़ा के संतरागाछी में लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया। प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की गई है। वहीं, आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं।
पांच हज़ार पुलिसकर्मी हुए तैनात
इधर, नवान्न व आसपास 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती है। आइजी व डीआइजी रैंक के 21 पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा का विशेष जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा एसपी व डीएसपी रैंक के 13 पुलिस अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के 15 अधिकारी को भी तैनात किया गया है। कोलकाता के हावड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया है। किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं है।
क्या है नबन्ना ?
बता दें कि नबन्ना एक बिल्डिंग का नाम है और ये हावड़ा में है। दरअसल, प्रदेश के सचिवालय की बिल्डिंग को नबन्ना भवन कहा जाता है।अब इसके घेराव की तैयारी है, जिसे देखते हुए सचिवालय की सिक्योरिटी बढ़ाकर किलेबंदी कर दी है।ये एक 14 मंजिला इमारत है, जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार के ऑफिस हैं। ये नीले और सफेद कलर की बिल्डिंग है।बताया जाता है कि इसके टॉप फ्लोर पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का ऑफिस है और 13वीं मंजिल पर गृह सचिव का ऑफिस है। इसके अलावा चौथे और 5वें फ्लोर पर गृह विभाग का ऑफिस है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।