डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम का एक दिवसीय मासिक समीक्षात्मक बैठक के साथ-साथ AEFI का प्रशिक्षण सिविल सर्जन सभागार खासमहल में आयोजित किया गया।
सिविल सर्जन ने क्रमवार सभी अटल क्लिनिक तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (शहरी) में टीकाकरण चालू करने के साथ-साथ शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे यक्षमा, मलेरिया, कुष्ठ, इत्यादि के बारे में जानकारी ली।
जिला आर.सी.एच. पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार पंडा ने विस्तारपूर्वक AEFI उपचार के बारे में सभी को अवगत कराया साथ ही शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने की बात कही।
बैठक में डॉ. सौमाल्या घोष, जिला कुष्ठ परामर्शी-डॉ. राजीव, मनीष कुमार सिंह, दीपक कुमार, राजेश कुमार विशाल कुमार, अमित कुमार के अलावा सभी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, ए.एन.एम, यू. बी. टी.टी, पी.एस.आई – इंडिया, सहिया-साथी, बिमल दास उपस्थित थे।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालिगुमा को झारखंड राज्य का पहला अर्बन-पीएचसी NQAS सर्टिफिकेट तथा PHC मानुषमुढीया, बहरागोड़ा को झारखंड राज्य का दूसरा NQAS Certify PHC बनने पर सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी।