डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: शहर के मानगो इलाके में चार दिवसीय ‘नेशनल आर्ट कैंप और पेंटिंग वर्कशॉप’ का भव्य शुभारंभ हुआ है। वन विभाग के सभागार में आयोजित इस प्रतिष्ठित शिविर में देश के कोने-कोने से लगभग 25 प्रसिद्ध कलाकार भाग ले रहे हैं।
मुख्य आकर्षण और उद्देश्य
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कला के विभिन्न स्वरूपों पर गहन चर्चा करना, नई पीढ़ी में कला के प्रति रुचि जाग्रत करना, और कलाकारों को एक साझा व प्रेरित मंच प्रदान करना है। शहर की जानी-मानी पेंटर मुक्ता गुप्ता इस राष्ट्रीय स्तर के कला शिविर का सफलतापूर्वक संचालन कर रही हैं।
वर्कशॉप में ये विषय शामिल
आधुनिक कला (Modern Art)
लोककला (Folk Art)
एब्सट्रैक्ट पेंटिंग (Abstract Painting)
कला क्षेत्र की चुनौतियां और नई तकनीकें
कला बाज़ार की बदलती प्रवृत्तियां
पहले दिन के उद्घाटन सत्र में स्थानीय कलाकारों, कला विद्यार्थियों और संस्कृति प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की गई। मुक्ता गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि ‘आज के समय में कला केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का सशक्त ज़रिया है।’ उन्होंने युवाओं को अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से समाज के सामने प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
प्रशिक्षण और प्रदर्शनी
चार दिनों के इस शिविर के दौरान, प्रतिभागियों को प्रायोगिक कला सत्र ओपन डिसकशन, लाइव पेंटिंग प्रदर्शन, और एक मेंटरशिप प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। इस शिविर में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, रांची, पटना, कोलकाता और भोपाल सहित विभिन्न शहरों के ख्याति प्राप्त कलाकार शामिल हैं।
अंतिम दिन महा-प्रदर्शनी: सेमिनार के चौथे और अंतिम दिन एक भव्य कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें चार दिनों के दौरान तैयार की गई चुनिंदा पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया जाएगा। आम नागरिकों को भी इस प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया है, ताकि वे देश के विभिन्न हिस्सों की कलात्मक विविधता को एक ही मंच पर देख सकें।

