काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं नेशनल हेल्थ मिशन के कर्म
जमशेदपुर। स्वास्थ्य विभाग के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक ज्वाला प्रसाद की बर्खास्तगी के खिलाफ जिला में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) से जुड़े कार्यालय कर्मचारियों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी किया। वहीं, बर्खास्तगी खत्म करने समेत अन्य मांगों को नहीं मानने पर शुक्रवार से हड़ताल की चेतावनी दी है। नेशनल हेल्थ मिशन के कार्यालय कर्मचारियों ने बुधवार को सिविल सर्जन को चार सूत्री मांगों पर ज्ञापन सौंपा था। जबकि जिला उपायुक्त एवं स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र भेजकर विभागीय परेशानी बताई है। नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों ने कहा कि प्रखंड स्तर पर बेवजह दर्जनों कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया था, उन्हें वापस लेना होगा। अनुबंध के बजाय स्थाई करनी होगी। छुट्टी के दिन कोई बैठक का आयोजन नहीं होना चाहिए। इधर नेशनल हेल्थ मिशन की मांगों व आंदोलन को झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रविंद्र नाथ ठाकुर ने भी समर्थन दिया है।