एक करोड़ इनामी कुख्यात नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में बंद
मिरर मीडिया : एक करोड़ इनामी कुख्यात नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों द्वारा तीन दिवसीय बंद का ऐलान किया है जिसका आज 23 नवंबर से शुरू होकर 25 नवंबर तक चलेगा। झारखंड के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बंद का ऐलान किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी घोषणा नक्सलियों के सीमांत रिजनल कमेटी के प्रवक्ता की ओर से की गई है।
वहीं बंद को देखते हुए पूरे झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है। खासकर नक्सल प्रभावित जिलों को विशेष तौर पर चौकस रहने को कहा गया है। सभी जिलों को सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन वाहन जांच करने का भी निर्देश दिया गया है। हालांकि नक्सलियों ने पानी, दूध, दवा दुकान, अस्पताल, एंबुलेंस और फायर डिपार्टमेंट को बंद से मुक्त रखने की बात कही है। गौरतलब है कि इलाज़ कराने आए 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे नक्सलियों में बौखलाहट है।
गौरतलब है कि कि नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा को पहले रिमांड पर भेजा गया था। इसके बाद सरायकेला पुलिस द्वारा उसे मेडिकल जांच के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां से कोर्ट में पेश करने के बाद सरायकेला जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, प्रशांत बोस को पेशाब में जलन की शिकायत थी। इसके बाद उसका यूरिन टेस्ट कराया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।