मिरर मीडिया : नक्सलियों का आतंक चाईबासा में देखने को मिला जहाँ गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना अंतर्गत तुंबाहाका और सरजोमबुरू के रास्ते में आईईडी ब्लास्ट हुआ। खबर के अनुसार इसकी चपेट में आकर कोबरा की 209 बटालियन के तीन जवान जख्मी हो गये हैं। तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद चॉपर से रांची भेजा गया है। हालांकि तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
गौरतलब है कि यहां जनवरी से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सुरक्षाबलों द्वारा गुरुवार को टोंटो थाना क्षेत्र के तुंबाहाका, सरजोमबुरु समेत अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के द्वारा लगाये गये तीन आईईडी बम, एक पाइप बम समेत अन्य सामाग्री को बरामद किया है।
इसके बाद सुबह तुम्बाहाका कैंप में कोबरा बटालियन 209 के जवान अपना शिफ्ट बदल रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी बम विस्फोट कर दिया जिसकी चपेट में आकर कोबरा बटालियन के तीन जवान गंभीर रुप से घायल हो गए।