मिरर मीडिया : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के पैनल ने सभी एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों में इंडिया की जगह भारत लिखने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव पैनल के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति द्वारा भेजा गया है। अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है तो एनसीईआरटी की किताबों के अगले सेट में यह बदलाव नजर आने लगेगा।
एनसीईआरटी की तरफ से यह सिफारिश तब की गई है, जब राजनीतिक गलियारों में इंडिया बनाम भारत का मुद्दा गरमाया हुआ है। एनसीईआरटी के पैनल ने नाम बदलने के अलावा किताबों में हिंदू राजाओं की जीत को भी पढ़ाने की मंजूरी देने का प्रस्ताव भेजा है।
हालांकि अभी यह सिर्फ एक सिफारिश है और इसे मंजूरी मिलना बाकी है। एनसीईआरटी निदेशक के मुताबिक पैनल ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है। यह प्रस्ताव कई महीने पहले रखा गया था।