डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: आंध्र प्रदेश में NDA को मिला बहुमत: देशभर में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने का दौर जारी है । इसी बीच दक्षिण भारत से एनडीए के लिए अच्छी खबर आई है। जहां आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों में से 158 सीट पर TDP गठबंधन ने जीत हासिल की है। TDP के प्रमुख नेता चंद्रबाबू नायडू 9 जून को शपथ लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रबाबू नायडू को दी बधाई
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को फोन किया और बधाई दी है। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी। वहीं रुझानों में पार्टी उम्मीदवारों की भारी जीत के बाद टीडीपी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं।