Home#26 जनवरीनई दिल्लीNEET-UG 2024: नीट-यूजी पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय महत्वपूर्ण, शीघ्र आवश्यक कदम...

NEET-UG 2024: नीट-यूजी पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय महत्वपूर्ण, शीघ्र आवश्यक कदम उठाए सरकार: अभाविप

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : NEET-UG 2024 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने नीट-यूजी परीक्षा के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए केन्द्र सरकार से मांग की है कि सीबीआई जांच में तेजी लाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और नीट-यूजी के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों पर उचित कदम उठाए जाएं।

नीट-यूजी परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए माफियाओं पर हो कठोरतम कार्रवाई: अभाविप

अभाविप ने यह भी कहा कि नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई को शीघ्रता से यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो भी लोग परीक्षा की शुचिता से समझौता करने में शामिल रहे हैं, उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो जिससे भविष्य में कोई भी पेपर लीक जैसी घटनाओं में शामिल होने की हिम्मत न कर सके।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जून के महीने में देशव्यापी आंदोलन कर सीबीआई जांच की मांग की थी और परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर उठ रहे प्रश्नों के समाधान के लिए आवाज उठाई थी।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने नीट-यूजी परीक्षा के संदर्भ में जो निर्देश दिए हैं, उनका पालन करते हुए केन्द्र सरकार को विद्यार्थियों के लिए न्याय सुनिश्चित करना होगा। नीट-यूजी परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं में पारदर्शिता और अन्य समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए व्यवस्थागत सुधार आवश्यक हैं।”

अभाविप ने सरकार से अपील की है कि वह नीट-यूजी परीक्षा में पारदर्शिता और शुचिता को बनाए रखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक कदम उठाए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular