HomeUncategorizedसुबह सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिला नेपाल का काठमांडू

सुबह सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिला नेपाल का काठमांडू

मिरर मीडिया : नेपाल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए। बता दें कि नेपाल के काठमांडू में आज अहले सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए।  सुबह 4:17 मिनट पर भूकंप के झटके से काठमांडू की धरती डोल गई। जिसकी तीव्रता 4.1 की थी। फिलहाल इससे किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार को तेज भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। इस भूकंप की वजह से 20 मकान ध्वस्त हो गए, जबकि कई अन्य क्षतिग्रस्त हो गए।

जानकारी दे दें कि धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है। इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैनटल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है, जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular