डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में बच्चा चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की कोई ठोस कोशिश होती नजर नहीं आ रही है। ताजा घटना में एक छह दिन का नवजात चोरी हो गया, जिसने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
छह दिन के नवजात की चोरी
रांची के रिम्स अस्पताल में सोमवार को रामगढ़ निवासी रमेश बेदिया का छह दिन का बच्चा चोरी हो गया। इस घटना के बाद रमेश ने बरियातू थाना में मामला दर्ज कराया है। रमेश अपनी पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल आया था और इसी दौरान यह घटना घटी।
रमेश ने बताया कि वह पर्चा कटाने के लिए लाइन में खड़ा था, तभी एक युवती उसकी पत्नी से बातचीत करने लगी। युवती ने न सिर्फ पर्चा कटाने में मदद की बल्कि उनके साथ नाश्ता भी किया। धीरे-धीरे उसने रमेश और उसकी पत्नी से घुलमिलकर बच्चे को गोद में उठा लिया और उसे अस्पताल के मेन गेट तक लेकर पहुंची।
बहाने से की वार्ड में घुसपैठ
रमेश और उसकी पत्नी जब एचआईवी वार्ड में पहुंचे, तो युवती उनके पीछे-पीछे वार्ड में आ गई। जब नर्स रमेश की पत्नी को इंजेक्शन देने लगी, तो उसी समय युवती ने बच्चे को अपने गोद में लिया और वार्ड से बाहर निकल गई। इंजेक्शन लगने के बाद जब रमेश और उसकी पत्नी ने बच्चा खोजा, तो युवती का कोई अता-पता नहीं चला।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखा कि युवती बिना किसी परेशानी के बच्चे को लेकर रिम्स परिसर से बाहर निकल रही है। गार्ड से पूछताछ करने पर पता चला कि युवती सीढ़ियों से उतरकर तेज़ी से बाहर जा रही थी और उसके साथ बच्चा भी था।
अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना के बाद रमेश और उसकी पत्नी बुरी तरह सदमे में हैं। रमेश पेशे से मिस्त्री का काम करता है और अब परिवार अपने खोए हुए बच्चे को लेकर चिंतित है। यह घटना रिम्स में सुरक्षा की कमी और निगरानी के अभाव को उजागर करती है। अस्पताल में बच्चा चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रशासन की लापरवाही सवालों के घेरे में है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।