मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad जागृत मंदिर चीरागोड़ा में चल रहे नव दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्र चण्डी महायज्ञ का नवमें दिन बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर यज्ञ आचार्य सुबोध पांडे के नेतृत्व में आचार्य धर्मेंद्र पांडे, सुनील पांडे, अखिलेश पांडे, गणेश शास्त्री, रतन पांडे, सौरभ दुबे, विक्की मिश्रा, लवकुश पांडे, सत्यानंद पांडे, ऋषभ कुमार, सुमन पांडे, श्रीकांत पांडे और नीतीश पांडे ने सस्वर रूद्री पाठ किया।
मंदिर में स्थापित की जाने वाली देव प्रतिमाओं भगवती जगदंबा, शंकर भगवान, राधा रानी, कृष्ण भगवान, राम दरबार और बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक रीति-रिवाज के साथ दोपहर 3:40 बजे शुभ योग और शुभ मुहूर्त में की गई। इसके पूर्व, सुबह 6:00 बजे से यज्ञ मंडप में आहुति दी जा रही थी और वैदिक मंत्रोच्चार से सारा इलाका गूंज उठा था। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ यज्ञ मंडप में परिक्रमा के लिए उमड़ पड़ी थी।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर प्रांगण माता के जयकारों से गूंज उठा। संध्या 5:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि 9:00 बजे से विशाल भगवती जागरण शुरू हुआ, जिसमें भगवती जगदंबा, महादेव शिव, राधा रानी, कृष्ण भगवान और हनुमंत लाल जी महाराज के भजनों से श्रद्धालु झूम उठे।
यह भी पढ़ें –
- 97 मूर्तियां बयां कर रही है मंदिर होने का सबूत : लगातार 98 दिन भोजशाला के सर्वे के बाद ASI ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
- शिक्षकों की 6 सूत्री मांगों पर बनी सहमति, जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया समस्याएं सुलझाने का वादा
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।