Homeराज्यDELHINew Delhi: अश्विनी वैष्णव ने किया रेलवे बजट 2024-25 का वर्चुअल अनावरण

New Delhi: अश्विनी वैष्णव ने किया रेलवे बजट 2024-25 का वर्चुअल अनावरण

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : New Delhi भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बजट 2024-25 पर आधारित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय रेलवे हेतु रिकॉर्ड धनराशि 2,62,200 करोड़ रुपये आवंटित की गई है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न राज्यों के लिए रेलवे हेतु आवंटित धनराशि की जानकारी भी दी।

रेल मंत्री ने बताया: 2014-2024 के बीच 5 लाख नई नौकरियां और 160 किमी नई लाइन का औसत निर्माण:

रेल मंत्री ने बताया कि जहां 2009-14 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 60 से 65 किमी नई लाइन का निर्माण होता था, वहीं 2014 से 2024 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 160 किमी नई लाइन का निर्माण हुआ है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस समर सीजन में लगभग 12 हजार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है। पिछले वर्ष लगभग 700 करोड़ यात्रियों ने रेलवे से यात्रा की। उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 तक लगभग 5 लाख लोगों को रेलवे में भर्ती किया गया है।

बिहार राज्य के लिए रेलवे हेतु आवंटित धनराशि का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि यूपीए के कार्यकाल 2004 से 2014 में बिहार में रेलवे के विकास के लिए 1,132 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बढ़ाकर 10,033 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछली सरकार की तुलना में 9 गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार में रेलवे का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है तथा बिहार के 92 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निर्माण किया जा रहा है। बिहार में 79,356 करोड़ की लागत से नई लाइन/दोहरीकरण/आमान परिवर्तन की 55 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।

रेल मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस के पश्चात, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल छत्रसाल सिंह ने भी उपस्थित संवाददाताओं को बजट में रेलवे हेतु किए गए प्रावधानों से अवगत कराया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular