Home#26 जनवरीनई दिल्लीदिल्ली में नई सरकार का गठन: शपथ ग्रहण समारोह में हुआ बदलाव,...

दिल्ली में नई सरकार का गठन: शपथ ग्रहण समारोह में हुआ बदलाव, अब इस समय पर होगा कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। 19 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का नाम घोषित करने की तैयारी चल रही है। पहले जहां 20 फरवरी की शाम 4:30 बजे नए सीएम का शपथ ग्रहण तय था, वहीं अब यह समारोह सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।

विधायक दल की बैठक और पर्यवेक्षक नियुक्ति

दिल्ली में बुधवार को 3:30 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होने जा रही है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व आज पर्यवेक्षक नियुक्त करेगा, जिनकी उपस्थिति में सभी 48 नवनिर्वाचित विधायकों, सांसदों और प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक होगी। विधायक दल का नेता उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए भव्य तैयारी

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, तरुण चुघ, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य नेता और अधिकारी इस समारोह को भव्य बनाने हेतु बैठक करेंगे।

निमंत्रण पत्र का वितरण मंगलवार से शुरू हो जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सांसदों और दिल्ली चुनाव में योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है।

Most Popular