मिरर मीडिया विशेष:::::
- – दूसरे चिड़ियाघरों से नए पशु-पक्षियों लाने की प्रक्रिया होगी शुरू
- – कोविड-19 के कारण इस प्रक्रिया पर पिछले वर्ष से लगी हुई थी ब्रेक
जमशेदपुर।पिछले डेढ़ साल से बंद टाटा जूलॉजिकल पार्क अब खुल गया है । वहीं अब सैलानी भी अच्छी खासी संख्या में रोजाना पहुंच रहे हैं। अब जल्द ही इन सैलानियों को टाटा जूलॉजिकल पार्क में नए मेहमानों का दीदार करने को मिलेगा। जल्द ही अन्य चिड़िया घरों से नए पशु -पक्षियों को टाटा जू में लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि यह प्रक्रिया पिछले 1 साल से चल रही थी, लेकिन कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद इस कार्य में धीमी गति थी। अब जब हालात सामान्य होने लगे हैं तब इस कार्य में तेजी लाई जाएगी। दूसरे राज्यों के ज़ू से भालू, तेंदुआ, धारीदार लकड़बग्घा, शुतुरमुर्ग लाए जाएंगे। भगवान बिरसा मुंडा जूलॉजिकल पार्क रांची से भी कई पशु-पक्षी टाटा जू में लाया जाएगा। जिसके बाद सैलानी इन्हें जोड़ियों में देख सकेंगे। इसके अलावा सियाजी जू बड़ोदरा से सिल्वर और गोल्डन कबूतर को भी लाया लाया गया है जिसे सियाजी ज़ू ने टाटा जू को तोहफे के तौर पर दे रहा है। इसके पूर्व टाटा जू से 10 ब्लैकबक और 11 हॉग डियर सियाजी जू बड़ोदरा को फरवरी में स्थानांतरित किया था। पशु पक्षियों को लाने के लिए लिए सेंट्रल जू से अप्रूवल मिल चुकी है। राजस्थान फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को भी सर्कुलर पशुओं को स्थानांतरण करने की बात चल रही है। जिसमें ब्लैकबक, हॉग डियर और चीतल शामिल है। इन सभी पशुओं को सर्कुलर जू से भेजा जाएगा। ज़ू के निदेशक विपुल चक्रवर्ती ने बताया कि देशभर के सभी चिड़िया घरों से पत्र लिखा गया था। लेकिन कोविड-19 यह कार्य रोक दिया गया था और मामले सामान्य हो रहे हैं तो इसमें आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।