डिजिटल डेस्क। कोलकाता: दक्षिण और उत्तर बंगाल के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए रेलवे एक नई साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन सियालदह और जलपाईगुड़ी रोड के बीच चलेगी।
नशीपुर रेल पुल से होकर गुज़रेगी यह ट्रेन
यह नई ट्रेन भागीरथी नदी पर बने नवनिर्मित नशीपुर रेल पुल से होकर गुज़रेगी, जिससे दक्षिण और उत्तर बंगाल के बीच यात्रा का समय कम होगा और सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) डॉ. उदय शंकर झा ने बताया कि यह ट्रेन मुर्शिदाबाद ज़िले में नशीपुर रेल पुल मार्ग से चलने से राणाघाट, कृष्णानगर, बहरमपुर, अजीमगंज और जंगीपुर स्टेशनों के यात्रियों को भी बहुत फ़ायदा होगा।
जानें कब से शुरू होगी सेवा और इसका समय
13115/13116 सियालदह-जलपाईगुड़ी रोड-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस की नियमित सेवा 20 जून से सियालदह से शुरू होगी, और इसके अगले दिन से जलपाईगुड़ी रोड से भी यह ट्रेन चलेगी।
13115 सियालदह-जलपाईगुड़ी रोड हमसफर एक्सप्रेस: हर शुक्रवार को रात 11:40 बजे सियालदह से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे जलपाईगुड़ी रोड पहुंचेगी।
13116 जलपाईगुड़ी रोड-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस: हर शनिवार को रात 8:30 बजे जलपाईगुड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:10 बजे सियालदह पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह हमसफर एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में नैहाटी, राणाघाट, कृष्णनगर सिटी जंक्शन, बहरमपुर कोर्ट, अजीमगंज, जंगीपुर रोड, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, समसी, बारसोई, किशनगंज, अलुआबाड़ी रोड और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में शयनयान और वातानुकूलित (AC) कोच उपलब्ध होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।