जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थानेदारों के साथ सोमवार को बैठक की। जिसमें थानेदारों को हर दिन सुबह अपने थाना क्षेत्र में मीटिंग करने को कहा। सारे पुलिस पदाधिकारी के साथ थानेदार मीटिंग करेंगे और टास्क ऑफ द डे सभी को दिया जाएगा। इसके बाद जब उनकी ड्यूटी खत्म होगी तो उनको टास्क की प्रगति की जानकारी देकर फिर अपने घर जाएंगे। इसकी शुरुआत सोमवार से कर दी गई है। अपराध नियंत्रण, उद्भेदन और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य के लिए जमशेदपुर नगर क्षेत्र अंतर्गत एक नई पहल की शुरुआत की गई। जिसके तहत सभी थाना प्रभारी प्रतिदिन प्रात: काल में थाना में पद स्थापित प्रत्येक पदाधिकारी के साथ दैनिक बैठक का संचालन करेंगे। इस बैठक के लिए थाना में पदस्थापित प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों का विभाजन और निर्धारण करने के लिए एक विहित प्रपत्र तैयार किया गया है। इस बैठक में थाना प्रभारी विहित प्रपत्रानुसार पदाधिकारीवार लंबित वारंट, कुर्की, सम्मन के निष्पादन, फरारियों की गिरफ्तारी, आरोप पत्रित अपराधी कर्मियों के भौतिक सत्यापन, थाना में लंबित चरित्र और पासपोर्ट सत्यापन, सीसीटीएनएस प्रविष्टि, लंबित कांडों के अनुसंधान और निष्पादन, विधि व्यवस्था संधारण और आवश्यकता अनुसार विविध कार्यों का विभाजन करते हुए थाना में पदस्थापित प्रत्येक पदाधिकारी को टास्क ऑफ द डे निर्धारित करेंगे। ताकि प्रत्येक पदाधिकारी की भूमिका और जवाब देही तय की जा सके। थाना प्रभारी द्वारा बैठक के दिन उसे प्रपत्रानुसार विगत दिन के प्रदर्शन की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। संबंधित सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक, नगर क्षेत्र इस पहल के प्रभावी क्रियान्वयन और बेहतर निगरानी के लिए प्रत्येक सप्ताह में काम से कम एक बार अपने क्षेत्र अंतर्गत किसी एक थाना की दैनिक बैठक का संचालन करते हुए थाना प्रभारी और अन्य पदस्थ पदाधिकारियों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे और किसी भी पदाधिकारी द्वारा गैर अनुपालन और लापरवाही बरते जाने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नई पहल, थानेदार अपने थाने में हर रोज़ करेंगे मीटिंग, मिलेगा टास्क ऑफ द डे

Leave a comment