भारत सरकार के दूरसंचार नियामक ट्राई ने 1 अक्टूबर 2024 से टेलीकॉम कंपनियों के लिए नए नियम लागू करने की घोषणा की है। बता दें की इन नियमों से टेलीकॉम यूजर्स को अपने इलाके में उपलब्ध नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
नए नियमों के अनुसार
– टेलीकॉम कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी देनी होगी कि वे किस इलाके में कौन सी सर्विस दे रही हैं।
– कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर सर्विस की क्वालिटी और नेटवर्क उपलब्धता के बारे में बताना जरूरी होगा।
– अगले महीने से स्पैम कॉल्स को लेकर भी नए नियम अनिवार्य होंगे।
– यूजर्स अपने इलाके में उपलब्ध नेटवर्क के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपने हिसाब से नेटवर्क चुन पाएंगे।
एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया, और बीएसएनएल पर लागू होंगे नियम
इन नियमों से एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया, और बीएसएनएल समेत सभी कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर जानकारी देनी होगी। यह नियम एक अक्टूबर से अनिवार्य होगा।
यूजर्स जान पाएंगे कि कौन-सा नेटवर्क आ रहा 2G, 3G, 4G या 5G
इन नियमों से यूजर्स को अपने इलाके में उपलब्ध नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सकेगी और वे अपने हिसाब से नेटवर्क चुन पाएंगे। कंपनी की वेबसाइट पर विजिट कर यूजर्स यह जान पाएंगे कि उनके इलाके में 2G, 3G, 4G या 5G कौन-सा नेटवर्क आ रहा है।
गौरतलब है की टेलीकॉम कंपनियों को नए नियमों के अनुसार अपनी वेबसाइट पर जानकारी देनी होगी जिससे उपभोक्ताओं को फ़ायदा होगा। लिहाजा यूजर्स अपने इलाके में उपलब्ध नेटवर्क के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। नए नियमों से स्पैम कॉल्स पर नियंत्रण होगा।