नई दिल्ली, 1 दिसंबर 2024 – दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों में रसोई गैस के दाम, बैंकिंग सेवाओं के नियम, टेलीकॉम से जुड़ी नीतियां, और आधार कार्ड अपडेट से जुड़े नियम शामिल हैं।
एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी
1 दिसंबर से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1818.50 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1802 रुपये थी। इसी तरह, मुंबई में इसकी कीमत 1771 रुपये, कोलकाता में 1927 रुपये, और पटना में 2072.5 रुपये हो गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बैंकिंग सेवाओं में बदलाव
SBI क्रेडिट कार्ड्स के उपयोगकर्ताओं के लिए दिसंबर से एक नया नियम लागू हो रहा है। डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स से किए गए लेन-देन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे। यस बैंक ने फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स की संख्या में कमी की है। एचडीएफसी बैंक के रेगालिया क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अब प्रत्येक तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करने पर लाउंज एक्सेस मिलेगा।
टेलीकॉम नियमों में बदलाव
ट्राई (TRAI) ने कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम 1 दिसंबर से लागू करने का निर्देश दिया है। अब सभी टेलीकॉम कंपनियों को भेजे गए मैसेज ट्रैसेबल होंगे, जिससे फिशिंग और स्पैम के मामलों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में समय लग सकता है।
आधार कार्ड अपडेट की सुविधा
यदि आप अपनी आधार कार्ड डिटेल्स जैसे फोटो, नाम, पता, या जेंडर अपडेट करवाना चाहते हैं, तो 14 दिसंबर 2024 तक यह सेवा फ्री में उपलब्ध होगी। इसके बाद अपडेट करवाने के लिए शुल्क देना होगा। इसे माय आधार पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है। आधार अपडेट के लिए वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है।