नए एसएसपी प्रभात कुमार ने लिया पदभार, कहा-शहर में क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : नए एसएसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन से पदभार ग्रहण किया। डॉ वाणन ने उनका स्वागत करते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जमशेदपुर में पुलिसिंग का उनका पुराना अनुभव रहा है। उन्होंने बतौर ग्रामीण व सिटी एसपी यहां अपनी सेवा दी है। विधि-व्यवस्था के साथ कम्युनिटी पुलिसिंग पर उनका फोकस रहेगा। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे उपयोगी कार्यक्रमों का विस्तार जारी रहेगा। उन्होंने शहरवासियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर में क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता रहेगी। वहीं पुराने मामले का भी खुलासा करने पर जोर दिया जायेगा।

वहीं निवर्तमान एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने अपने 2 साल के कार्यकाल को अपने कैरियर का महत्वपूर्ण पड़ाव बताया। शहर वासियों से मिले सहयोग की उन्होंने सराहना की। खासकर मीडिया द्वारा मिले सहयोग की उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि शहर के कारपोरेट का भी उन्हें अच्छा सहयोग मिला, जिसकी वजह से कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में जिले में ना तो कोई नक्सली घटना घटित हुई। ना ही सांप्रदायिक दंगे हुए 25 लाख की आबादी वाले शहर में लगभग सभी बड़े कांडों का खुलासा करने में पुलिस पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। संसाधनों की कमी के कारण कम्युनिटी पुलिसिंग का कार्य नहीं कर पाने का उन्हें मलाल है। साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर जो ब्लूप्रिंट उन्होंने तैयार कर रखे थे उसे भी पूरा नहीं कर पाने का उन्हें अफसोस है।

इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी तकनीक को मजबूती से शहर में डेवलप नहीं कर पाना जो उनकी महत्वकांक्षी योजना थी, उसे पूरा नहीं कर पाने पर अफसोस जताया। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रभात कुमार इसे आगे लेकर जाएंगे और एक बेहतर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रभात कुमार एक बेहद ही प्रतिभावान आईपीएस अधिकारी हैं, और उनकी विरासत को आगे ले जाने में सक्षम है। सरकार द्वारा दिए गए जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक करने की बात उन्होंने कही। इस मौके पर शहर के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हे विदाई दी गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *