सूरज कर की मौत पर नया मोड़: मां ने बताया ‘एक्सीडेंट नहीं, साजिश के तहत हत्या’, CBI जांच की मांग

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क / जमशेदपुर : बस मालिक विनोद कर के 23 वर्षीय पुत्र सूरज कर की रहस्यमय मौत का मामला डेढ़ माह बाद भी नहीं सुलझा है। सूरज की मां संगीता कर ने हाता आवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की मौत किसी दुर्घटना के कारण नहीं हुई है, बल्कि यह एक साजिश के तहत की गई हत्या है।

परिजन इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि वे सुंदर नगर थाना से लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक तक का दरवाजा खटखटा कर थक चुके हैं, लेकिन लिखित आवेदन देने के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

संगीता कर ने बताया कि 15 सितंबर को रात करीब 9:30 बजे उन्हें कालिया बेड़ा में सूरज के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। जब वह घायल बेटे को टीएमएच ले गईं, तो वहां के डॉक्टरों ने दुर्घटना से घायल होने की बात से साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद ओडिशा में भी डॉक्टरों ने यही बात दोहराई थी।

परिवार का आरोप है कि प्रशासन द्वारा अब तक निष्पक्ष जांच नहीं की गई है, और वे इस घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहते हैं। पिता विनोद कर और मां संगीता कर, दोनों ने रोते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही कोल्हान डीआईजी एवं डीजीपी से मिलकर मामले से अवगत कराएंगे। अगर न्याय नहीं मिलता है, तो वे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

दूसरी ओर, सुंदर नगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने कहा कि उन्हें 15 सितंबर को दुर्घटना की सूचना मिली थी और घायल को इलाज के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि यह हत्या का नहीं बल्कि दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है, फिर भी वे इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Share This Article