मिरर मीडिया : कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। इस बाबत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक, कोरोना के नए वेरिएंट का पहला केस एलएनजेपी अस्पताल में सामने आया है। यह मरीज तंजानिया से लौटा था
सत्येंद्र जैन ने बताया कि जो बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है। अभी तक 17पॉजिटिव मरीज LNJP में भर्ती हैं,6 उनके संपर्क वाले हैं। 12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई जिसमें से 1ओमीक्रोन का मरीज़ सामने आया है। हालांकि फाइनल रिपोर्ट कल आएगी। हम कह सकते हैं कि दिल्ली में पहला ओमीक्रोन केस है।
गौरतलब है कि भारत में शनिवार को ओमीक्रॉन वेरिएंट के दो नए केस सामने आए हैं। जिसमें गुजरात के 72 वर्षीय व्यक्ति, जबकि महाराष्ट्र के 33 वर्षीय व्यक्ति के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद अब तक देश में इस वेरिएंट के कुल 4 मामले दर्ज किए जा चुके । इससे पहले, कर्नाटक में दो व्यक्ति वायरस के इस वेरिएंट से संक्रमित मिले थे। जबकि दिल्ली में इसकी पुष्टि के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 5 हो जाएगी।