जमशेदपुर : आदित्यपुर मे एकबारगी एक माता कुमाता बन बैठी। दरअसल बुधवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 स्थित हेवेन्स पैलेस के समीप एक नवजात का शव मिला जिसके बाद सनसनी फैल गई। नवजात को फेंका देख वहां आसपास व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंची और उसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी। मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की। बता दें कि जिस जगह से नवजात का शव बरामद किया गया, वहां आसपास कई फ्लैट और बहुमंजिला इमारतें हैं और इसके अलावा तीन-तीन नर्सिंग होम भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ऑटो से नवजात को फेंकते हुए देखा गया है। पार्षद नीतू शर्मा ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सनसनी : आदित्यपुर हेवेन्स पैलेस के पास नवजात का शव बरामद, पुलिस कर रही जांच

Leave a comment