जमशेदपुर। वर्कर्स कॉलेज में सोमवार को इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं का परिचय सत्र आयोजित किया गया। इस परिचय सत्र कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एसपी महालिक ने माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और सुमन राय ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ किया। परिचय सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कोई भी छात्र -छात्राएं अपने जीवन में तभी सफल हो पाएंगे जब वह पढ़ाई के साथ- साथ अनुशासन का पालन करता है और जीवन में अपने लक्ष्य को निर्धारित करता है और उसी के अनुसार आगे बढ़ता है उन्होंने विवेकानंद जी की उद्घोषणा का जिक्र करते हुए कहा उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। महाविद्यालय के प्रधान लिपिक मनमोहन गांधी के द्वारा छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के अनुशासन से परिचित कराया और उन्होंने कहा दिनांक 25 अक्टूबर से नियमित कक्षाएं संचालित की जा रही है। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के इंटरमीडिएट फेकल्टी इंचार्ज जावेद अख्तर अंसारी ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के शिक्षक नवनीत कुमार सिंह ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।