मिरर मीडिया : झारखण्ड में संचालित न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी को शनिवार की देर रात धनबाद पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। मामला
रंगदारी कर पैसे उगाही का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरूप चटर्जी के खिलाफ धनबाद में एक कारोबारी से पैसा उगाही के आरोप में केस दर्ज हुआ था। जिसमें कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। बता दें कि धनबाद से 22 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम ने रांची स्थित चांदनी चौक स्थित आवास से शनिवार देर रात अरूप चटर्जी को गिरफ्तार किया है।

अरुप चटर्जी पर आरोप है कि वह धौंस दिखाकर धनबाद के व्यापारियों से लगातार रंगदारी के तौर पर पैसों की डिमांड कर रहा था। वहीं 27 जून को धनबाद के गोविंदपुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज की गयी थी। जिसके बाद कोर्ट की ओर से उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया। और अंततः गिरफ्तार कर लिया गया।
इधर जेल जाने से पूर्व अरूप चटर्जी ने धनबाद पुलिस पर अवैध कोयला कारोबारियों को संरक्षण देने जैसे गंभीर आरोप लगा दिये है। अरूप चटर्जी ने मीडिया के सामने कहा कि धनबाद पुलिस अवैध कोयला कारोबारियों को संरक्षण देने के लिए यह कार्रवाई की है। धनबाद अवैध कोयला को लेकर लगातार न्यूज़ 11 भारत में खबरें चलाया है और उसी का परिणाम है कि धनबाद पुलिस उसे जेल भेज रही है।

गौरतलब है कि धनबाद के गोविंदपुर थाना स्थित ईस्ट इंडिया मोड़ के कोयला व्यवसायी राकेश कुमार ने गोविंदपुर थाना को आवेदन देकर निजी चैनल के मालिक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने रिपोर्टर के माध्यम से बर्बाद कर देने की धमकी देकर 11 लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद मजबूर होकर उसने रिपोर्टर को कुछ पैसे भी दिये। सूत्रों कि माने तो इसका वीडियो भी उन्होंने बनाया है और कई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है।
बतादें की अरूप चटर्जी पर पहले से झारखंड के अलग अलग थानों में धोखाधड़ी, जबरन वसूली, धमकी देने, ठगी समेत 22 मामले दर्ज है। करीब आधा दर्जन मामलों में पहले से वारन्ट भी जारी है लेकिन पिछले कई साल से लुकाछिपी कर यह पुलिस से बचता रहा है। पर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।