मिरर मीडिया : 9 महीने के बाद बुधवार को News11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को जमानत मिल गई है। धनबाद जेल से निकलने के साथ ही उन्होंने बताया कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं पूरे पत्रकार समाज की हुई। गौरतलब है कि बीते 17 जुलाई को धनबाद की पुलिस ने News11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया था।
गौरतलब है कि धनबाद के एक कारोबारी ने उनके खिलाफ पैसा उगाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इस मामले में अदालत ने अरूप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी कांके रोड स्थित उनके फ्लैट से की गयी थी।
जानकारी के मुताबिक, बीते 27 जून 2022 को धनबाद के गोविंदपुर थाने में अरूप चटर्जी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि अरूप चटर्जी ने अपने रिपोर्टर के माध्यम से ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपये की मांग की थी। पैसा लेने के बाद भी उसने झूठी खबर चलायी और फिर अधिक पैसे की मांग की गयी। वहीं पैसा नहीं देने पर बर्बाद करने की धमकी दी गयी थी।