Bihar: टेरर फंडिंग पर एनआईए का एक्शन, जम्मू-कश्मीर समेत 5 राज्यों में रेड, बिहार में 8 जगहों पर छापे

Neelam
By Neelam
2 Min Read

टेरर फंडिंग से जुड़े एक बड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एआईए) ने सोमवार को देशभर में एक साथ बड़ी कार्रवाई शुरू की है।  जांच एजेंसी पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुल 22 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। जम्मू-कश्मीर में बारामुला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी चल रही है। बिहार में आठ स्थानों पर, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक स्थान पर, उत्तर प्रदेश में दो स्थानों पर तथा जम्मू-कश्मीर में नौ स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। पूरा मामला इंटरनल सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसी मामले में टीम की तरफ से छानबीन की जा रही है।

कटिहार के एक गांव पहुंची एनआईए की टीम

एनआईए की टीम सोमनवार सबेरे बिहार के कटिहार जिले के सुखासन गांव पहुंची। एनआईए की टीम ने सेमापुर थाना क्षेत्र में स्थित गांव में अचानक छापेमारी की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम ने गांव निवासी इकबाल को उनके घर से हिरासत में लिया है। टीम ने इकबाल के परिवार को लिखित नोटिस भी सौंपा। उनके भाई वसिक, जो सीएसपी के संचालक हैं, ने बताया कि छापेमारी सर्च वारंट के आधार पर की गई थी और उसके बाद इकबाल को एजेंसी ने अपने साथ ले गया।

गांव के करीब आधा दर्जन अन्य ठिकानों पर रेड

एनआईए ने सिर्फ इकबाल का घर ही छापा नहीं मारा, बल्कि गांव के करीब आधा दर्जन अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है। एनआईए की मौजूदगी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल एनआईए की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Share This Article