धनबाद से बड़ी खबर: चिरकुंडा में NIA की रेड, भारी मात्रा में बारूद और जिलेटिन बरामद
धनबाद: झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित चिरकुंडा थाना क्षेत्र और कालूबथान ओपी क्षेत्र में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। यह छापेमारी NIA द्वारा निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरिया गांव में की गई, जहां टीम जुनकुदर निवासी संजय रवानी के घर पहुंची।

रेड के दौरान NIA की टीम को मौके से भारी मात्रा में बारूद और करीब 12 बोरा जिलेटिन मिला, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार, टीम अब बरामद विस्फोटकों की मात्रा और उसके संभावित इस्तेमाल को लेकर आंकलन कर रही है।
इसके साथ ही टीम ने बाबू डंगाल इलाके में भी छापेमारी की, जहां संजय रवानी के एक अन्य ठिकाने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान संजय रवानी के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

NIA फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और अलग-अलग एंगल से मामले को खंगालने में जुटी हुई है। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री किस उद्देश्य से इकट्ठा की गई थी और इसके पीछे किन लोगों का हाथ है।
इस रेड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है।